सागर : पुलिस परिवारों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में आपस सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, बी.पी, शुगर, महिला संबधी चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष परीक्षण किया गया.

 शिविर में डाॅ. पारुल सिंह आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. जान्ह्वी मुखारया स्त्री रोग विशेषज्ञ गणेश नर्सिंग होम सागर, डाॅ. उदीशा जैन दंत रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय, डाॅ. समीर जैन दंत रोग विशेषज्ञ, डाँ.पूजा मरावी नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया गया.

डाॅ. पारुल सिंह आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रकृति परीक्षण एप डाउनलोड करवाकर, लोगों का प्रकृति परीक्षण किया एवं आयुर्वेदिक पद्धति से स्वास्थ के बारे में बताया गया.


शिविर में आपस फाउंडेशन से श्रीमती प्रीति सिंह , रूही जैन , हनी जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लवली सोनी एडीपीओ कुलदीप रावत निरीक्षक रूपाली पांडेय , श्रीमती शिल्पी जैन उपस्थित रहे एवं 113 अधिकारी /कर्मचारी एवं पुलिस परिवार के सदस्यों ने स्वास्थ्य लाभ लिया.