सागर : बुजुर्गों के लिए “आयुष्मान कार्ड” बनाने का दूसरा चरण शुरु

सभी 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने नगर निगम द्वारा शहर के 13 अलग-अलग स्थानों पर सोमवार से विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ।

द्वितीय चरण के पहले दिन सागर शहर के इन केंद्रों में 247 बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए.

निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने सभी बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड आसानी से बनाये जाने के लिए आवश्यकता पड़ने पर शिविर में ही ई-केवाईसी और आधार कार्ड सुधार करने के निर्देश दिए हैं ।

बुजुर्ग आसानी से बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड राजकुमार खत्री निगम आयुक्त 

बुजुर्ग नागरिकों की सुविधा के लिए उनके घरों के आस-पास ही आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निगमायुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार शहर के 13 स्थलों पर केन्द्र बनाये गए हैं ।


नगर निगम कार्यालय, स्मार्ट सिटी कार्यालय, कलेक्टरेट परिसर, पद्माकर सभागार मोतीनगर चौराहा, म्युनिसिपल स्कूल कटरा,आधार सेवा केंद्र SBI गोपालगंज बैंक के नीचे, मंगलगिरी तिराहा धर्मश्री, मौर्य कंप्यूटर रविदास मंदिर के बाजू में अंबेडकर वार्ड, सागर सरोज होटल धर्मश्री, अभि कंप्यूटर होटल सागर सरोज के सामने धर्मश्री, गौरांशी कंप्यूटर अंबेडकर तिराहा भगवानगंज सागर, सेंगर कंप्यूटर पुरानी तहसीली सागर, तहसीली पीजी कंप्यूटर फॉरेस्ट ऑफिस के सामने पोद्दार कॉलोनी, संजय कंप्यूटर ब्रिज के बाजू में सुभाषनगर रोड राहतगढ़ स्टैंड, नेमा कंप्यूटर एवं स्टेशनरी राहतगढ़ बस स्टैण्ड एवं महावीर कंप्यूटर सिविल लाइन चौराहा.


लगातार संचालित रहेंगे शिविर केन्द्र

निगमायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील करते हुये कहा की 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाना आसान है। बुजुर्ग नागरिक स्वयं या अपने परिजनों की सहायता से उक्त शिविर केंद्र में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उक्त शिविर केंद्र में सीईसी की टीम और नगर निगम की टीम के सदस्य आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करेंगे। जिन बुजुर्गों की ई-केवाईसी नहीं है या आधार अपडेट नहीं है उनकी तत्काल ई-केवाईसी और आधार अपडेट की प्रक्रिया की जायेगी।