निगम करायेगा 51 फुट रावण का दहन

नगर निगम द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व के अवसर पर 12 अक्टूबर को पी.टी.सी.ग्राउण्ड पर 51 फुट के रावण के पुतले का दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भव्य मनमोहक आतिशबाजी के साथ किया जायेगा।

कार्यक्रम के सुचारू संचालन एवं आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियोें को दायित्व सौंपे हैं जिनमें कार्यपालन यंत्री लोककर्म विभाग को आवश्यकता अनुसार पी.टी.सी.ग्राउण्ड के स्टेज की पुताई,घास की कटाई एवं आवश्यक मरम्मत कार्य, स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल के आसपास की साफ-सफाई एवं चूना आदि की व्यवस्था, प्रकाश प्रभारी एवं संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को रावण दहन स्थल पर फर्नीचर, पंडाल, ध्वनि विस्तारक यंत्र, विद्युत व्यवस्था एवं मंच व्यवस्था करायेंगे। सेंट्रल स्टोर प्रभारी 51 फुट के रावण के पुतले का निर्माण, अच्छी एवं गुणवत्ता युक्त आतिशबाजी, फूलमाला, पेजयल व्यवस्था, फायर प्रभारी कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकता अनुसार फायर लारी की व्यवस्था, अतिक्रमण प्रभारी कार्यक्रम स्थल पर बेरिकेटिंग एवं पार्किंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्य करायेंगे। निगमायुक्त ने स्थापना प्रभारी को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकता अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये हैं।