सागर : ई-केवायसी के लिए लग रहे शिविर

सागर नगर पालिक निगम अंतर्गत समस्त पेंशनधारी एवं ई-श्रमिक कार्डधारी हितग्राहियों की ई-केवायसी हेतु निगमायुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार दिनांक 24 अगस्त शनिवार से 4 सितंबर 2024 तक वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

        जिसके तहत शनिवार 24 अगस्त को हरीसिंह गौर,मधुकरशाह, इंदिरानगर, सिविल लाइन वार्ड के समस्त पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से शिविर आयोजित किया गया है । जिसमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के पेंशनधारी एवं अन्य ई-श्रमिक कार्ड धारियों की ई-केवायसी कराई गई । शिविर में ऐसे समस्त लाभार्थी एवं पेंशनधारी अपने-अपने वार्डों में आयोजित शिविर स्थल पर निर्धारित दिनांक और समय पर पहुंचकर अपनी ई-केवायसी कराकर शासन की योजनाओं का लाभ लें सकते हैं।

शिविरों में पेंशनधारी सहित सभी हितग्राहियों की निःशुल्क समग्र E-KYC की जा रही है। अतः अधिक से अधिक संख्या में हितग्राही शिविर में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज लाकर Ekyc करा लें जिससे उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

25 अगस्त – शिवाजी नगर,गोपालगंज, वृंदावन एवं कृष्णगंज वार्ड,

26 अगस्त – शनीचरी, लाजपतपुरा , परकोटा एवं, शुक्रवारी वार्ड में शिविर आयोजित किए जाएंगे.