दुबे तालाब में हो रहा श्रमदान.

अभियान के संबंध में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील की है कि कुंआ ,बावड़ी, नदी, तालाब हमारे प्राचीन काल से ही जल स्रोत के प्रमुख साधन रहे हैं. वर्तमान में इनके महत्व को ना समझते हुए इन्हें अनुपयोगी बना दिया.

हम इन प्राचीन जल-स्रोतों का संवर्धन एवं पुनर्जीवन करने के लिए इन्हें साफ सुथरा बनाएँ ताकि इनके जल पुनः उपयोग हो सकें.

“आज चलेगा इन वार्डो में जल गंगा मिशन”

मधुकरशाह वार्ड, लाजपतपुरा वार्ड, सुभाष नगर वार्ड, वल्लभनगर वार्ड, जवाहरगंज वार्ड, मोहन नगर वार्ड, लक्ष्मीपुरा वार्ड और तिली वार्ड.


शासन के निर्देशानुसार जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु 05 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत 13 जून गुरूवार को मान.महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मेें प्रातः 8 बजे से सूबेदार वार्ड स्थित गुलाब बाबा मंदिर के पास दुबे तालाब की सफाई हेतु श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया है.