◽️न.नि. सागर के 4 कर्मचारी हुये सेवानिवृत.

नगर निगम लेखा शाखा में कार्यरत यूडीसी नंदलाल अहिरवार, जलप्रदाय विभाग में श्रीमती शकीना पांडे एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सफाई संरक्षक श्रीमती कला/दामोदर, सफाई संरक्षक, महेंद्र कुमार/ श्यामले के 31 मार्च को सेवानिवृत होने पर निगम सभाकक्ष में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, उपायुक्त वित्त श्रीमती हेमलता पटेल एवं लेखापाल शरद बरसैंया सहित निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का शाल- श्रीफल भेंटकर स्वागत कर निगमायुक्त श्री खत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

       इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मचारियों को उनके स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनाएं देते हुए निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि आप लोग सेवा में रहते हुए कार्यों में व्यस्त रहने के कारण अपने परिवार को पूरा समय नहीं दे पाये तो अब शेष समय अपने परिवार के बीच गुजारें और निगम परिवार आपका परिवार है इसलिए जब कभी भी नगर निगम की ओर से कोई मदद की आवश्यकता हो तो अवश्य कहें और अपने अनुभव का लाभ समय-समय पर निगम परिवार को देते रहें. सम्मान समारोह में उपायुक्त वित्त श्रीमती हेमलता पटेल ने भी सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं.

“कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सनकत ने किया.”

       इस अवसर पर सहायक यंत्री संजय तिवारी , आर.बी.जोशी, शरद बरसैंया, रामाधार तिवारी, राजकुमार साहू, कृष्णकुमार चौरसिया , मनोज चौबे, मुन्नालाल रैकवार, यषवंत कोष्टी, राकेश तिवारी, अकील खान, राहुल रैकवार, रजनीश पांडेय, जया श्रीवास्तव, सुरेश विश्वकर्मा,, विवेक श्रीवास्तव, प्रदीप सेन, राजेन्द्र सेन, सुमित बरसैंया, सुदेश सनकत, रामगोपाल पांडेय, जगदीश विश्वकर्मा, सुनील घेचेरे, रमेश बोयत सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.