◽️निगम आयुक्त ने लगाई शहर में झाड़ू.

शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सफाई व्यवस्था में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं तथा निगम के पास उपलब्ध संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग कर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं.

इसी क्रम में निगमायुक्त द्वारा रविवार को प्रातः नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सिविल लाइन में विवेकानंद प्रतिमा के सामने स्थित मार्केट में दुकानों के सामने कचरा पड़ा होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जोन प्रभारी को निर्देश दिए कि दुकानदारों को समझाइश दी जाए कि दुकान का कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर कचरा गाड़ी को ही दें, उसे सड़क पर न फेकें अन्यथा दुकानों के सामने कचरा मिलने पर संबंधित दुकानदार पर चलानी कार्यवाही की जाएगी. इसी प्रकार उन्होंने म्युनिसिपल स्कूल पहुंचकर उसके प्रवेश द्वार के बाजू में स्थित नाली की सफाई करने के निर्देश दिए तथा कटरा बाजार पहुंचकर सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसाईयों को समझाईश दी कि व्यवसाय समाप्ति के पश्चात वह अपना सामान भी साथ में ले जाएं जिससे नागरिकों को आवागमन में असुविधा न हो अन्यथा सड़क पर सामान रखा पाए जाने पर जप्ती की कार्रवाई की जाएगी.

निगमायुक्त ने कटरा मस्जिद के चारों ओर हाथ ठेला पर फल सब्जी का विक्रय करने वाले व्यवसाईयों को समझाईश दी कि हाथ – ठेला पर फल -सब्जी विक्रय करने का अर्थ है कॉलोनियों और मोहल्ले में चलते फिरते सामग्री का विक्रय करना, जिससे यातायात अवरुद्ध नहीं होता है, इसलिए आप लोगों को यह बात समझना होगी, ताकि यातायात में अवरोध उत्पन्न न हो अन्यथा यातायात व्यवस्था और सफाई कार्य में अवरोध उत्पन्न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने व्यवसाईयों को यह भी समझाईश दी कि कि शहर की सफाई व्यवस्था और यातायात व्यवस्था ठीक हो, इसकी जिम्मेवारी उनकी भी है इसको ध्यान में रखते हुए व्यवसाय करें जिससे नागरिकों को कोई भी परेशानी न हो.

“निगमायुक्त ने स्वयं थामी अपने हाथों में झाड़ू”

सिविल लाइन स्थित विवेकानंद मूर्ति के पास कचरा पड़ा होने पर निगम आयुक्त ने स्वयं हाथों में झाड़ू लेकर उसकी सफाई की और संदेश दिया कि दुकानों और घरों के सामने कचरे को साफ करना कोई छोटा काम नहीं है बल्कि शहर को साफ सुथरा बनाए रखने की पहली कड़ी है, इसलिए नागरिकों को चाहिए कि वह अपने घरों या दुकानों के सामने कचरा न फैलाएं और शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं.