◽️अब नहीं रहेगी झील में फैली जलकुंभी.

निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बड़े तालाब की जलकुंभी शीघ्र बाहर निकालने  के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हवा के प्रवाह के कारण छोटे तालाब से जलकुंभी बड़े तालाब में न आए, इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन निकलने वाली जलकुंभी को तुरंत उठाकर अन्यत्र स्थान पर फेंका जाए, इसके लिए तालाब से जलकुंभी निकालने वाली टीम अलग हो और निकाली गई जलकुंभी को डंपर या ट्रैक्टर -ट्राली से भरकर बाहर फेंकने की टीम अलग गठित की जाए.

उन्होंने कहा कि छोटे तालाब से हवा के प्रवाह के कारण जलकुंभी कैनाल के माध्यम से पुनः बड़े तालाब में न आए इसके लिए कैनाल में जाली लगाई जाए, तथा कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए, ताकि कार्य शीघ्र पूर्ण हो. उन्होंने मजदूरों से भी कहा कि वह यहीं के निवासी हैं और सागर झील नगर की पहचान है इसलिए कार्य को अपना समझकर पूरी लगन से करें.