◽️सोशल मीडिया की बूथ स्तरीय बैठक संपन्न.

लोकसभा चुनाव के चलते सुरखी विधानसभा क्षेत्र के आईटी, सोशल मीडिया सेल की बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निजी कार्यालय एमआईजी में आयोजित किया गया. जिसमें सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडलों से आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के बूथ स्तर के समस्त कार्यकर्ता शामिल हुए.

बैठक में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में सबसे बड़ी ताकत सोशल मीडिया है जिसके माध्यम से आप अपनी बात दिल्ली तक पहुंचा सकते हैं. सोशल मीडिया इतना सशक्त माध्यम है कि हर व्यक्ति तक इसकी पहुंच है. श्री राजपूत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सुरखी विधानसभा क्षेत्र नया इतिहास रचने को तैयार है, जिसका श्रेय सोशल मीडिया एवं आईटी सेल को जाना चाहिए.

इस अवसर पर अनिल पीपरा, ज्वाला खटीक, अंकू चैरसिया, निशांत सेन, प्रदीप राजपूत, हनुमत कुशवाहा, विक्रम राय, कुलदीप ठाकुर, आकाश पांडेय, सोनू पटैल, अभिजीत राजपूत, रामराज ठाकुर, राकेश चूरामन, यशपाल सिंह ठाकुर, देशराज यादव, दीपेंद्र राजपूत, अभिषेक चैरसिया, सनिल सिंह, अनिकेत पटैल, अमन गौतम, अनिल यादव, धमेंद्र आदिवासी, सोनू अमोदा, महेंद्र लोधी, निरंजन राजपूत, अतुल भार्गव,सोहिल खान, अंकित चौबे, सत्यम गौतम, राजेंद्र घोषी, डब्बू लोधी सहित समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे.