भारतीय जनता पार्टी की सागर लोकसभा प्रत्याशी डॉ.लता वानखेड़े 24 मार्च दिन रविवार को सागर विधानसभा के प्रवास पर रहेंगी.
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की लोकसभा प्रत्याशी डॉ.लता वानखेड़े रविवार 24 मार्च को –
◾️दोपहर 12 बजे खुरई रोड स्थित साहू धर्मशाला में आयोजित डॉ.भीमराव मंडल की कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगी.
◾️दोपहर 01:30 बजे कटरा बाजार स्थित चुनाव कार्यालय में सागर नगर मंडल की कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगी.
◾️दोपहर 03 बजे वृंदावन बाग मंदिर धर्मशाला में डॉ.हरिसिंह गौर मंडल की कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगी.
◾️शाम 05 बजे धर्म श्री स्थित विधायक कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह (महिला)में शामिल होंगी.
