विप्र समाज की वर्षों से लंबित मांग को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने पूर्ण करते हुए सिविल लाइन चौराहे का नामकरण भगवान परशुराम के नाम पर करने का निर्णय नगर निगम परिषद की बैठक में कराने पर विप्र समाज के पदाधिकारियों ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के निवास पर पहुंचकर स्वस्तिवाचन किया और पुष्पगुच्छ एवं चुनरी भेंट कर सम्मान किया
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी विप्र बंधुओं ने भगवान परशुराम जी की प्रतिमा लगाने का आग्रह भी किया जिस पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने सहमति जताते हुए कहा कि यह मांग भी शीघ्र पूर्ण की जाएगी ।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि विप्र समाज के पदाधिकारी समय-समय पर मेरे पास सिविल लाइन चौराहे का नामकरण भगवान परशुराम जी के नाम पर करने के लिए ज्ञापन दे चुके थे। इस बार नगर निगम परिषद की बैठक में सभी पार्षदों की सहमति से सिविल लाइन चौराहे का नामकरण भगवान परशुराम जी के नाम पर करने का निर्णय लिया गया। अब यह चौराहा भगवान परशुराम के नाम से जाना जाएगा। इस अवसर पर विप्र समाज के पदाधिकारियों ने महापौर प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ सुशील तिवारी का भी पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में भाजपा नेता नवीन भट्ट, रिशांक तिवारी, रामचरण शास्त्री, हरी महाराज, पंडित दिनेश पांडे, अमित कटारे, महादेव, शिवनारायण शास्त्री, दिनकर तिवारी, विद्या भूषण तिवारी, अनुराग तिवारी, टप्पू चौबे, सुरेन्द्र तिवारी, सोनू पाठक, अखिलेश शुक्ला, विनीत भट्ट, बलराम मिश्रा, अनूप भट्ट, अर्जुन भट्ट, उपेन्द्र राजपूत, शौर्य भट्ट, बाटू दुबे सहित बड़ी संख्या में विप्र समाज की समाज के नागरिक उपस्थित थे।

