हितग्राहियों को हुआ आवासों का आवंटन

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी,एम आईं सी सदस्यों एवं पार्षदों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मेनपानी में बनाए गए शेष बचे आवासों का हितग्राहियों को आवंटन लाटरी सिस्टम के माध्यम से नगर निगम सभाकक्ष में किया गया। 

आवास आवंटन कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग के अधिकारियों ने महापौर, महापौर प्रतिनिधि, एम आईं सी सदस्यों एवं पार्षदों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया । 

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी द्वारा सबका-साथ, सबका विकास की कल्पना में रोटी, कपड़ा और मकान की आवश्यकता सबसे महत्वपूर्ण होती है। जिसके तहत् गरीब लोगों का अपना मकान हो। प्रधानमंत्री जी ने आवास योजना के अंतर्गत आवास देकर गरीब तबके के परिवारों को रहने का मौका दिया और सबका साथ, सबका विकास की कल्पना को साकार रूप प्रदान किया है। उन्होंने आवास प्राप्त करने वाले सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब आप लोग अपने परिवार सहित सुख, शांति से अपना जीवन यापन कर सकेंगें।

           

कार्यक्रम में महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि लंबी प्रतिक्षा के बाद सभी 50 हितग्राहियों को आवास दिए जा रहे हैं। मेनपानी में बहुत ही अच्छी लोकेशन पर गुणवत्ता के साथ आवासों का निर्माण किया गया है। उन्होंने सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिल रहे आवासों में अब आप सभी लोग परिवार सहित अपना जीवन -यापन कर सकेंगें।

 इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य पं.विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, पार्षद श्रीमती रिचा सिंह, रोशनी वसीम खान, कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, एहफाज खान, देवेन्द्र गर्ग सहित बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।