मतगणना के लिए 1600 से ज्यादा का स्टाॅफ.

सागर लोक सभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सागर संसदीय क्षेत्र क्रमांक 5 की मतगणना 4 जून को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल पर 1600 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा कराई जाएगी. जिसमें जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहेंगे. सागर लोकसभा संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को प्रातः 8ः00 बजे से शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के मतगणना केंद्र पर प्रारंभ होगी जिसमें सागर जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र बीना, खुरई, सुरखी ,नरयावली ,सागर , देवरी, रहली बंडा के मतगणना कक्ष में 800 से अधिक अधिकारी कर्मचारी मतगणना का कार्य संपन्न कराएंगे वहीं लगभग 800 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी मतगणना को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका को निभाएंगे.

सागर संसदीय क्षेत्र क्रमांक 5 में जिले के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं जबकि दमोह संसदीय क्षेत्र के लिए सागर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं. सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई हैं. प्रत्येक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं पर्यवेक्षक शामिल होंगे. पर्यवेक्षक मतगणना का कार्य करेंगे इसके अतिरिक्त सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं उनकी टीम साथ में कंप्यूटर का कार्य करने वाली टीम, स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक लाने वाली टीम इस प्रकार सभी को मिलाकर 800 से अधिक अधिकारी कर्मचारी मतगणना का कार्य करेंगे. इसी प्रकार मतगणना कार्य को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी तैनात रहेंगे. यह व्यवस्था त्रिस्तरीय रहेगी, जिससे कि सभी कार्य शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सकें. इसमें पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक सहित ट्रैफिक व्यवस्था के अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे समय तैनात रहेंगे.