जिला हॉकी संघ अध्यक्ष शैलेंद्र जैन, विधायक सागर ने रणवीर परोची को सब जूनियर नेशनल टीम में मध्य प्रदेश की हॉकी टीम में चुने जाने पर बधाई हार्दिक एवं शुभकामनाएं दी हैं
23 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चंडीगढ़ में होने वाली हॉकी नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम से सागर के रणवीर परोची भाग लेंगे । रणबीर परोची इसी वर्ष स्कूल नेशनल में मध्य प्रदेश टीम से भाग ले चुके हैं तथा जिला हॉकी संघ की ओर से बेस्ट जोन हॉकी इंडिया चैंपियनशिप राजनंदगांव में भी चयन हुआ था जो सफलतापूर्वक खेल कर आए तथा गोल्ड मेडल प्राप्त किया था । जिला हॉकी संघ के सभी पदाधिकारी और सागर के सभी खिलाड़ियों की ओर से रणवीर को शुभकामनाएं दी गईं ।
जिला हॉकी संघ सागर के सचिव पद पर रहते हुए मकसूद खान का हाॅकी में अमूल्य योगदान
सागर विधायक की अध्यक्षता में अनुशासन में चल रहा जिला हाॅकी संघ, वर्ना प्रदेश में आए दिन कथित संघों के घमासान सुर्खियां बनते रहते हैं.
एक छोटे से मुहल्ले में तंग बस्ती और घनी आबादी के बीच निवासरत मकसूद खान एक लम्बे समय से खुले मैदान में हाॅकी के प्रति समर्पित रहते आए हैं । अपने धार्मिक कर्त्तव्यों के साथ मकसूद हाॅकी खेल को अपने सीने से लगाए हैं । खेल परिसर में तो एस्ट्रो टर्फ अभी बना है, जबकि एक लंबे समय से विषम परिस्थितियों और ऊबड़ खाबड़ पथरीले सागर के खेल मैदानों से खिलाड़ियों को गुजारकर उनकी खेल प्रतिभाओं को मकसूद ने निखारा है । मकसूद हमेशा अवसरों की तलाश में रहते हैं और कब कहां किस खिलाड़ी को उसकी योग्यता के बल पर कहां किस पोजीशन में खिलाड़ी को उबारा जा सकता है बखूबी जानते हैं । हाॅकी के वरिष्ठ खिलाड़ी होने के साथ साथ जिला हाॅकी संघ के सचिव रहते हुए इन्होंने संघ को एक आदर्श स्थान पर उकेरा है । और इस संघ का तमगा लगाए खिलाड़ी हाॅकी के क्षेत्र में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर सागर का नाम रौशन कर रहा है ।
सागर जिला हाॅकी संघ ने प्राप्त की उपलब्धियां
◾️सीनियर नेशनल चैंपियनशिप पुणे में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सागर के अमीन खान , बेस्ट जोन में भी अमीन खान का चयन हुआ.
◾️2024 में रणवीर परोची का चयन बेस्ट जोन राजनांदगांव में हुआ.
◾️ महजबी मिर्जा का भी चयन राजनांदगांव में बेस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता में हुआ था.
◾️ मध्य प्रदेश के सभी खिलाड़ियों की चयन ट्रायल जूनियर हॉकी प्रतियोगिता चंडीगढ़ 2024 के लिए सागर में आयोजित कराई.
◾️ पिछले दो वर्षों से सागर गोल्ड कप राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित कराई.
◾️ विगत 10 वर्षो में बहुत सारी हॉकी प्रतियोगिताएं जैसे “महापौर ट्रॉफी” “विधायक कप ट्रॉफी” तथा “सागर चैंपियंस ट्रॉफी” सफलतापूर्वक आयोजित कराई.
◾️ जिला हाकी संघ सागर की टीम सीनियर ओर जूनियर तथा गर्ल्स हॉकी टीम कई वर्षों से सफलतापूर्वक दूसरे जिलों में प्रदर्शन कर रही है.