सेमीफाईनल के मुकाबले हुए रोचक

खेल परिसर मैदान में जिला हॉकी संघ सागर के तत्वाधान में गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सागर रोज क्लब और हॉकी गुना के मध्य खेला गया.

मैच के शुरुआत में ही सागर टीम ने अपना दबदबा बनाते हुए पांचवें मिनट में खिलाड़ी अनुज करोसिया ने तथा 15 मिनट में अमित ने सागर रोज क्लब की ओर से गोल किया.

 हाफ टाइम के अंतिम क्षणों में अमित ने एक गोल और कर अपनी टीम को 3/0 की बढ़त दिला दी । मैच के दूसरे हाफ में भी रोज क्लब ने शुरुआत में ही हमले तेज कर दिए लेकिन मैच के 25 वें मिनट में गुना ने सागर टीम पर हमला करते हुए शानदार एक फील्ड गोल किया और हार के अंतर को कम कर दिया । 

मैच के 35वें मिनट में सागर रोज क्लब के शैलेंद्र ने एक गोल और कर अपनी टीम को 2 के मुकाबले 4 गोल की बढ़त दिला दी ।

मैच के अंतिम चरणों में दोनों ही टीमों को बहुत मौके मिले लेकिन दोनों ही टीमों के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सके । इसी तरह मैच 4/2 के स्कोर पर मैच खत्म हुआ, और सागर टीम फाइनल में पहुंच गई ।

सेमीफायनल मैच के रेफरी अनवर खान और समीउल्लाह खान टेबल अंपायर राजकुमार कनौजिया थे.

प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पीयूष मार्टिन, पूर्व हॉकी खिलाड़ी देवेंद्र सैनी युवा भाजपा नेता शुभम तोमर, हाजी अजीम मासाब सैयद मुमताज अली, शेलू तोमर आदि उपस्थित थे ।