सोहेल का इन्कम टैक्स विभाग में चयन.

कुछ दशक पहले तक कहा जाता था कि पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब. लेकिन खेलने-कूदने वाले काफी पैसे कमा रहे हैं. साथ ही उन्हें सरकारी नौकरियां मिलना भी आसान है. सरकारी नौकरियों की भर्ती में खेल कोटा होता है. जिसके अंतर्गत राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ियों की सरकारी पदों पर भर्तियां की जाती हैं.

गोल्डन ब्वॉय ऑफ मध्य प्रदेश के नाम से सोशल मीडिया में मशहूर अंतरराष्ट्रीय कूडो खिलाड़ी मोहम्मद सोहेल खान की नियुक्ति इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इनकम टैक्स असिस्टेंट के पद पर मुम्बई महाराष्ट्र सर्किल में हुई है. उनका चयन स्पोर्ट्स कोटे में कूडो खेल में हुआ है. स्पोर्ट कोटे से नौकरी पाने देशभर से लगभग 15000 खिलाड़ियों ने आवेदन किया था. जिनमें कई ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी भी शामिल थे. इन सब के बीच सोहेल खान ने अपनी जगह बनाई है.

सागर से कूडो खेल में यह पहली नियुक्ति है जो खेल कोटे में हुई है. खेल कोटे में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों के आधार पर सीधे नियुक्ति होती है.

सोहेल 24 वर्ष के हैं और विगत 12 वर्षों से कूडो खेल का प्रशिक्षण ले रहे हैं. सोहेल अभी तक राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में 19 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं एवं दो वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल चुके हैं जिसमें से एक में स्वर्ण पदक भी जीत चुके हैं. सोहेल ने खेल परिसर सागर में कूडो प्रशिक्षक डॉक्टर मोहम्मद एजाज खान से प्रशिक्षण प्राप्त किया है.


सोहेल खान की नियुक्ति पर कूडो एसोसिएशन आफ मध्य प्रदेश के चेयरमैन नगर विधायक शैलेंद्र जैन, मध्य प्रदेश कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद एजाज खान, उपाध्यक्ष डॉ नईम खान, महासचिव हरिकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष नीरज यादव,ज्वाइंट सेक्रेटरी आमिर खान, मधुराज पुरोहित,जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, खेल अधिकारी शिक्षा संजय दादर, ,मनीष चौबे, अतुल मिश्रा, डॉ गणेश चौबे, शुभम राठौड़, अजय पटेल, मेघा भोजक, नितिन साहू, प्रद्युम्न भारद्वाज, अमन सौदागर, सारांश दुबे, राजा ठाकुर, भारत ठाकुर, आदि ने बधाइयां दीं.