19 तारीख का मैच विश्व कप फाइनल में भारत की चौथी उपस्थिति होगी. टीम ने अपने पिछले तीन में से दो मैच जीते हैं, 1983 में वेस्टइंडीज को और 2011 में श्रीलंका को हराया। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले पांच बार विश्व कप जीता है और आठवीं बार टूर्नामेंट का फाइनल खेलने के लिए तैयार है. वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया 13 बार आमने-सामने हो चुके हैं ।ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ खेले 13 मैचों में से आठ में जीत हासिल की है । भारत ने अब तक चार विश्व कप मैचों– 1983, 1987, 2011 और 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पलटवार किया। लेकिन इस बार के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की प्लेइंगथीम विजयी भवः के अंदाज में रंग बिखेरे हुए है ।वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए केवल एक मुकाबले में भारत ने बता दिया कि टीम कमतर नहीं है और प्लेइंट इलेवन खिलाड़ी पूरे ऊर्जा के रंग में रंगे हुए हैं । इसीलिए ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच में 200 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने आसानी के साथ 4 विकेट गंवाकर 41.2 ओवर में 201 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. विराट कोहली ने 116 गेंदों पर 85 और केएल राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर कंगारू टीम के हाथों से जीत छीन ली थी. लग रहा है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को 5 बार जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम का इस बार टूर्नामेंट में बुरा हाल हो गया है. अकेले वर्ल्ड कप को छोड़ दें तो भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 149 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 83 जबकि भारत ने 56 मैचों में जीत दर्ज की है. भारत ने दो बार 1983 और 2011 में क्रिकेट विश्व कप जीता है। भारत 2003 में उपविजेता भी रहा. लेकिन टीम का परफार्मेंस देखकर लग रहा है कि भारतीय टीम के लिए 2023 का वर्ल्ड कप बेमिसाल रहेगा. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो सकते हैं, लेकिन टीम इस टर्न को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है. टीम अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाजों से लबरेज हैं इसलिए तो सेमीफायनल एक अकेले बाॅलर की वजह से समीफायनल बन गया था. टीम का एक गेंदबाज या बल्लेबाज फायनल मुकाबले में टीम को विजयश्री दिला सकता है. और लग रहा है कि गुजरात के मोदी स्टेडियम की पिच एक बड़ा इतिहास बनाएगी.