नेशनल हॉकी खिलाड़ी का हुआ अभिनन्दन

यह छात्रा अपने पिता के साथ पांच वर्ष पहले जब कक्षा- छटवी में नाम लिखवाने आई थी तभी हॉकी के प्रति उसकी रूचि और प्रतिभा देख प्राचार्य ने कक्षा बारहवी तक की फीस माफ़ कर दी थी.

आनंद गुप्ता प्राचार्य

मध्यप्रदेश हॉकी टीम (गर्ल्स अंडर-17 वर्ष) में लेफ्ट-इन पोजीशन की खिलाडी रही महजबी मिर्ज़ा का इम्मानुएल स्कूल में अभिनन्दन हुआ किया गया. ज्ञातव्य है कि, 4 जनवरी 24 से 8 जनवरी 24 तक कर्नाटक के कुडगु व पूनमपेट शहर में मध्यप्रदेश की टीम ने अन्य राज्यों से छ: मैच खेले जिनमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब व मणिपुर से मैच जीते. इतना ही नहीं मध्यप्रदेश को कांस्य पदक दिलाने वाली टीम में महजबी मिर्जा ने कलात्मक हाॅकी का परिचय दिया था. स्कूल की छात्रा महजबी मिर्ज़ा बहुत ही निर्धन परिवार से है, इसके पिता एक ऑटो चालक हैं यह छात्रा इम्मानुएल स्कूल में कक्षा-छटवीं से ही नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रही है शाला के प्राचार्य आनंद गुप्ता ने बताया कि यह छात्रा अपने पिता के साथ पांच वर्ष पहले जब कक्षा- छटवीं में प्रवेश लेने आई थी तभी हॉकी के प्रति उसकी रूचि और प्रतिभा देख प्राचार्य ने कक्षा बारहवीं तक की फीस माफ़ कर दी थी.

  कर्नाटक से जब वह सागर में अपनी स्कूल पहुचीं तो स्कूल के अन्य विद्यार्थियों ने उसे कंधे पर उठाया व स्कूल में घुमाया तथा छात्रों ने बैंड-बाजों से उसका स्वागत किया. प्राचार्य ने मंच से छात्रा को पुष्प माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर उसे एक हॉकी व रुपया- 2100/- नगद ईनाम स्वरुप दिए. प्राचार्य ने अपने उद्वोधन में छात्रा महजबी मिर्ज़ा को भारत की टीम में चयनित होने का आशीर्वाद दिया.