सागर में लोहड़ी महोत्सव की धूम

रंगारंग प्रस्तुती के बीच लोहड़ी महोत्सव

पंजाबी संस्कृति के महत्त्वपूर्ण त्यौहार लोहड़ी पर स्थानीय पंजाबी सनातन समाज ने गिद्दे और भांगड़े की धूम के साथ लोहड़ी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान बच्चों सहित महिलाओं व पुरुषों ने मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तथा लोहड़ी में तिल मूंगफली आदि अर्पित कर सुख समृद्धि की अरदास की गई. कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का सम्मान कर बच्चों की प्रस्तुति पर उन्हें पुरस्कार भी दिये गये.

पंजाबी सनातन समाज द्वारा मोतीनगर चौराहे के पास आदर्श गार्डन में आयोजित इस सामूहिक कार्यक्रम में बच्चों व युवा वर्ग ने पंजाबी गीतों पर डांस की कई मनोरंजक प्रस्तुतियां दीं. समाज के महिलाओं ने गिद्दा व पुरुषों ने भांगडे के साथ जोरदार धूम मचाई.

पंजाब के प्रसिद्ध त्यौहार लोहड़ी की रस्म के लिए समाज के वरिष्ठजनों बिहारी लाल सबलोक, चंद्र स्वरूप छाबड़ा, श्रीमती जनक वर्मा, सुरिंदर नीलम विनायक, आदि ने पूजा अर्चना कर अग्नि प्रज्वलित की. इस अग्नि के समक्ष नव विवाहित जोड़ों तथा नवजात शिशुओं की ओर से तिल मूंगफली आदि सामग्री अग्नि को अर्पित की गई तथा ढोलक की थाप पर सभी उपस्थित जनों ने भांगड़ा और गिद्दा कर खुशियां मनाते हुए सभी की सुख समृद्धि की अरदास की. डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि कार्यक्रम के अगले चरण में बिरादरी के वरिष्ठतम सदस्यों श्रीमती जनक दुलारी वर्मा, बिहारी लाल सबलोक, चंद्र स्वरूप छाबड़ा, श्रीमती जनक रानी शर्मा, सुरिंदर नीलम विनायक शामिल हुए. नये सदस्यों डॉ सुनीत वालिया, डॉ वंदना विनायक, नंदकिशोर सेठी, व रवि सेठी तथा नव विवाहित सौरभ चोपड़ा, हर्ष शर्मा, शीना वर्मा, व नवजात शिशुओं के डॉ एसएस खन्ना, अनिल खत्री व अजय छाबड़ा परिवारों का भी सम्मान कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को भी पुरुस्कृत व सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ संदीप सबलोक व अनु वर्मा ने किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों विजयभूषण वर्मा, डॉ संदीप सबलोक, प्रदीप मेनरॉय, सुनील सागर, गुलशन पावा, हरीश खत्री, अजय छाबड़ा, प्रदीप रामपाल आदि की सराहनीय भूमिका पर वरिष्ठजनों ने उन्हें फूल माला पहनाकर मंच से सम्मानित किया. कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज के साथ किया गया.