दस करोड़ राशि से ज्यादा का अवार्ड पारित

सागर जिले में आयोजित लोक अदालत में 44 खण्डपीठों द्वारा 5763 प्रकरण निराकृत किए गए जिसमें राशि रूपये 10,06,73,444/- (दस करोड़ छः लाख तेहत्तर हजार चार सौ चबालीस रूपये) का अवार्ड पारित किया गया


प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्री अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दिनाँक 09/12/2023 को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन जिला मुख्यालय सागर एवं समस्त तहसील न्यायालयों में किया गया. 

  नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले में कुल 44 खण्डपीठों का गठन किया गया, जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 825 प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 4938 प्रकरणों का निराकरण राजीनामा के आधार पर किया गया, जिसमें मोटर दुर्घटना के 50 प्रकरणों का निराकरण कर क्षतिपूर्ति राशि रूपये 1,53,54,000/- के अवार्ड पारित किए गए, चैक बाउंस के 182 प्रकरणों के निराकरण में कुल राशि रूपये 4,73,41,629/- का समझौता अवार्ड किया गया. आपराधिक प्रकृति के शमन योग्य 389 प्रकरण, विद्युत के 37 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 65 प्रकरण तथा दीवानी एवं अन्य प्रकृति के 54 प्रकरणों का निराकरण किया गया. विभिन्न बैंकों के 177 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, विद्युत विभाग के 189 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, नगर निगम के 474 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, ई ट्रेफिक चालान के 2102 प्रीलिटिगेशन संबंधी प्रकरण एवं अन्य 538 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी इस अवसर पर हुआ जिसमें राशि रूपये 2,87,32,807/- का राजस्व प्राप्त हुआ.           

  नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्रीमान् अरूण कुमार सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री अतुल कुमार खण्डेलवाल, विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप सोनी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनीष भट्ट, जिला स्थापना पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, सागर श्री अंकलेश्वर दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल, अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों के अधिकारीगण, बैंक, विद्युत, नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.