पशुओं को पकड़ने की हुई कार्यवाही

स्मार्ट सिटी सागर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है. जिसके तहत् बुधवार को नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गो पर विचरण कर रहे 16 पशुओं को पकड़कर सीहोरा गौशाला भेजा गया. बुधवार को की गई कार्यवाही के दौरान संजय ड्राईव रोड़ से 3 भैंसे एवं 6 गाय, मेडीकल कालेज तिली तिगड्डा आई.जी.बंगला एवं सिविल लाईन क्षेत्र से 4 गाय एवं 3 सॉड इस प्रकार कुल 16 पशुओं को पकड़कर सीहोरा गौशाला भेजा गया. नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने निर्देश दिए हैं कि डेयरी विस्थापन  की कार्यवाही के तहत प्रतिदिन अधिक से अधिक पशुओं को शहर से बाहर शिफ्ट कराएं. अभी तक जिन-जिन वार्डों की डेयरियॉं शहर से बाहर शिफ्ट की जा चुकी हैं, और जितनी डेयरियॉं शिफ्ट होने के लिये शेष रह गयी हैं उनकी वार्ड वार जानकारी प्रस्तुत करें।

निगमायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के पशुपालकों से अपील की है कि शहर की स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुये जल्दी से जल्दी अपनी-अपनी डेयरियों को डेयरी विस्थापन रतौना में आवंटित प्लाट पर अथवा शहर से बाहर शिफ्ट कर लें तथा शहर हित में सहयोग प्रदान करें.