कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कार्य एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री पीसी शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में निरंतर स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। सागर की दिवाली मतदान वाली गाने से प्रेरित होकर कई घरों एवं गांव गांव में बनाई जा रही रंगोली में “सागर की दिवाली मतदान वाली“ लिखा जा रहा है। जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर डा. अमर कुमार जैन में बताया कि सागर की दिवाली मतदान वाली थीम पर बनने वाली रंगोली के कई चित्र प्राप्त हुए हैं, जो यह दर्शाते है कि मतदाता जागरूकता अभियान अब घर-घर में पहुंच गया है और इसके सकारात्मक परिणाम विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के रूप में देखने को मिलेगें। स्वीप टीम के द्वारा अनेक नवाचार मतदान वृद्धि की दृष्टि से किया जा रहे हैं, जिसमे फोन रिंग पर भी दोनों ओर मतदान करने का संदेश देना, आकाशवाणी वार्ता, रक्षाबंधन पर आशीष उपाध्याय यूट्यूबर द्वारा भाई-बहन के रक्षा वचन में मतदान करने का वचन लेना, मानव आकृति के साथ 100 प्रतिशत मतदान करने का संदेश देना, महिलाओं के द्वारा मतदान को लेकर मेंहदी बनाना, पदम श्री राम सहाय पांडे,स्वीप आइकॉन गोविंद नामदेव एवं वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा भी मतदान करने के संबंध में अपील जारी की गई है। लघु फिल्में एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा भी मतदान करने की अपील की गई है।