भारतीय टीम 400 रन का महास्कोर बनाने में माहिर

भारतीय क्रिकेट टीम वनडे में ज्यादा बार 400 रन बनाने वाली दूसरी टीम है । भारतीय टीम ने अभी तक वन डे मैचों में 7 बार 400 रन बनाये हैं । और इस हिसाब से रैंकिंग में दूसरे नम्बर पर है । पहले नम्बर पर साऊथ अफ्रीका की टीम है । आईसीसी वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है । लेकिन न्यूजीलैंड वन डे मुकाबलों में केवल दो बार ही 400 रन बनाने वाली टीम है । आईए जानते हैं कि किस टीम ने वनडे टूर्नामेंट में कितनी बार 400 रन का स्कोर खड़ा किया है ।

तो इस महास्कोर की लिस्ट में साऊथ अफ्रीका टीम पहले पायदान पर है । साऊथ अफ्रीका वनडे में 8 बार 400 रन की पारी खेल चुकी है । इसके बाद भारतीय टीम का नम्बर आता है । भारतीय टीम ने 7 बार 400 रन का महास्कोर खड़ा किया है । इंग्लैंड ने पाँच बार ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका और न्यूजीलैंड टीम केवल दो बार 400 रन का स्कोर खड़ा कर पाई है. जिम्वाम्बे टीम ने केवल एक बार ही 400 रन का स्कोर बनाया है । वहीं वर्ल्ड कप विजेता रही पाकिस्तान टीम एक बार भी वनडे मुकाबलों में 400 रन का स्कोर खड़ा नहीं कर पाई है.