सागर में कांग्रेस कार्यकर्ता ने की महेश जैन बिलहरा के खिलाफ टिप्पणी

कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ऑफिस नाम के ग्रुप में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी, समाजजन बोले- वोट के लिए कांग्रेसी किसी भी स्तर तक जा सकते हैं

सागर। विधानसभा चुनाव में मतदान के एक दिन पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा दिंगबर जैन पंचायत सभा के संरक्षक समाजसेवी महेश जैन बिलहरा के खिलाफ सोशल मीडिया पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ऑफिस के नाम से संचालित व्हाट्सएप ग्रुप में कांग्रेस कार्यकर्ता अनुराग जैन ने जैन श्रेष्ठि भामाशाह श्री महेश बिलहरा के खिलाफ बेहद अशोभनीय भाषा लिखकर अभद्र टिप्पणी की है। जिसका स्क्रीन शॉट अन्य ग्रुपों में तेजी से वायरल होने पर सकल जैन समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया। सभी ने इसकी सूचना महेश जैन बिलहरा को दी। इसके बाद उन्होंने जैन समाज के प्रमुख लोगो के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर साक्ष्य सहित थाना प्रभारी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिस पर थाना प्रभारी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
मीडिया से चर्चा करते हुए महेश जैन बिलहरा ने कहा मैं भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के आमंत्रण पर जन समर्थन रैली में शामिल हुआ था जिसमें सभी समाजों के वरिष्ठ जनों के साथ संतगण भी शामिल हुए थे। परंतु राजनीतिक द्वेष और हताशा के चलते उक्त व्यक्ति द्वारा मेरे ऊपर आरोप लगाकर मुझ पर व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी की गई। जिससे मैं बहुत ही आहत हूं और समाज में रोष व्याप्त है। जिसके चलते में कल कांग्रेस कार्यकर्ता अनुराग जैन के खिलाफ न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगा।