ये वही मतदाता है जो सरकार बनाता है और अपने अमूल्य मतदान से नेताओं का भाग्य बदल देता है । लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस पर वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुॅंचे मतदाता मन में अपनी चहेती पार्टी और नेता के प्रति आस्था और विश्वास लेकर उनके भाग्य पर मुहर लाने उत्साह के साथ नजर आए । बुजुर्ग दिव्यांग मतदाताओं से लेकर युवा मतदाताओं का उत्साह भी मतदान दिवस पर नजर आया । मेडीकल विद्यार्थी हों या फिर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे युवा हों ये सभी अपने भावी भविष्य को गढ़ने के साथ साथ विकास सहित देशहित को आत्मसात कर अपनी सोच को साकार करने मत डालने मतदान केन्द्र पहुॅंचे ।
अब बात जनप्रतिनिधियों की तो प्रदेश के कद्दावर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में परिवार सहित मतदान किया । सागर विधायक शैलेन्द्र जैन भी सुबह सबेरे ही सपत्नि मतदान करने पहुॅंचे । दोपहर बाद देवरी के विधायक हर्ष यादव ने मतदान किया वहीं देर शाम कद्दावर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने पेतृक गांव जेरई पहुॅंचकर मतदान किया ।
मतदान केन्द्रों पर छोटी मोटी अव्यवस्था को छोड़ दे ंतो जहां व्यवस्थित प्रशासनिक व्यवस्था नजर आई वहीं दूसरी तरफ खाकी वर्दी में तैनात समाज के सजग प्रहरी असहाय मतदाताओं के सहयोगी बनें । यह भावनात्मक चित्र बेहतर पुलिसिंग की दिशा में दिनभर सुर्खियां बटोरते नजर आए । अब बात करते हैं मतदान के प्रतिशत पर तो सागर जिला 2018 में टॉप टेन की सूची में शामिल रहकर पांचवे पायदान पर रहा था । 2018 में 73दशमलव 11 प्रतिशत मतदान हुआ था । इस बार के चुनाव में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और नौ बजे तक मतदान का प्रतिशत 12दशमलव 46 प्रतिशत दर्ज किया गया । फिर जैसे जैसे धूप की तेजाई ने अंगड़ाई ली तो दोपहर एक बजे तक मतदान का प्रतिशत 46 दशमलव 4 पर जा पहुॅंचा । दोपहर बाद तीन बजे तक 62 दशमलव 19 प्रतिशत मतदान हो चुका था । फिर शाम पांच बजे तक 72 दशमलव 15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया । और फिर अंतिम समय शाम छह बजे तक सागर जिले में मतदान का प्रतिशत 75दशमलव 46 प्रतिशत दर्ज किया गया । जिले की आठों विधानसभाओं में से सागर विधानसभा में मतदान का प्रतिशत 66दशमलव 73 प्रतिशत दर्ज किया गया । मतदान में महिलाओं ने 73 और पुरूष मतदाताओं ने 77 प्रतिशत अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । बस अब काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है । 3 दिसम्बर के दिन मतगणना का इंतजार है ।