◽️प्रभावशाली महिला बनीं कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता.

डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को शिक्षा में सबसे प्रभावशाली महिलाओं में स्थान मिला है.

गौरतलब है कि डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का शैक्षणिक और नेतृत्व रिकॉर्ड उपलब्धियों भरा रहा है. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय से पहले वह तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, छत्रपति साहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय की कुलपति रह चुकी हैं. वे कई समितियों और बोर्डों का भी हिस्सा रही हैं, जिनमें योजना और निगरानी बोर्ड, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में विजिटर द्वारा नामित सदस्य, तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद सदस्य,  गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा की बोर्ड ऑफ गवर्नर्स आदि हैं. पैरासिटोलॉजी, जलीय विष विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, इम्यूनोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ, उनकी 8 पुस्तकें, 36 पुस्तक अध्याय और 137 शोध पत्र प्रकाशित हैं. भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से क्लासिफिकेशन पर आधारित उनके के लिए प्रतिष्ठित ईके जानकी अम्मल राष्ट्रीय पुरस्कार सहित उन्हें कई सम्मान एवं पुरस्कार मिले हैं. उनके गतिशील नेतृत्व में, विश्वविद्यालय ने कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं जैसे विश्वविद्यालय को NAAC द्वारा A+ से मान्यता, कई समझौता ज्ञापनों (कामधेनु पीठ, एस व्यासा, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, पैलियोएथनोलॉजी रिसर्च सेंटर, मॉस्को, महार रेजिमेंट) पर हस्ताक्षर हुए. इंजीनियरिंग में नए पाठ्यक्रम, पर्यावरण विज्ञान, वैदिक अध्ययन, आईटीईपी, होटल प्रबंधन, स्वास्थ्य देखभाल और अस्पताल प्रबंधन, यात्रा और पर्यटन प्रबंधन जैसे पाठ्यक्रमों ही शुरुआत के साथ-साथ उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर ने अपने विशाल परिसर में फैली नई इमारतों के साथ एक नया रूप ग्रहण किया. विश्वविद्यालय को अभी हाल ही में एपीएआर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षा मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया था. शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को ‘उत्कृष्टता के रास्ते’ कार्यक्रम के तहत दूरदर्शन नई दिल्ली पर प्रदर्शित भी किया गया है. इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है.

क्या है BW EDUCATION समूह

प्रतिष्ठित संस्था बिजनेस वर्ल्ड के बीडब्ल्यू एजुकेशन समूह प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में पचास सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची जारी करता है जिसका उद्देश्य इन महिलाओं को सम्मान प्रदान करना और पाठकों और आम जनमानस को प्रेरणा प्रदान करना है. इस सूची में राजनीतिक क्षेत्र, सांस्थानिक नेतृत्व, विज्ञान, कला, मानविकी और रचनात्मक क्षेत्रों में महिलाओं के साथ-साथ एडटेक, जमीनी स्तर पर काम करने वाली और अपने श्रमसाध्य काम के माध्यम से दूसरों को सशक्त बनाने की कोशिश करने वाली महिलाओं के नाम शामिल हैं. यह सूची साहित्य, मीडिया, कला, शिक्षा, प्रशासन और मीडिया जैसे क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों के सलाहकार पैनल द्वारा अनुशंसित है जिसे कई स्तरों के परीक्षणों के बाद तैयार किया जाता है. इस सूची में पूर्व शिक्षिका एवं भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, भारत सरकार की शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मारलेना, भारतीय मुद्रा कोष की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपी नाथ, एनएसडी की पूर्व निदेशक अनुराधा कपूर सहित देश के प्रख्यात विश्वविद्यालयों की महिला कुलपतियों, शिक्षकों, कला, रंगमंच, तकनीकी एवं महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन कर रही महिलाओं के नाम शामिल हैं.