विचार समिति द्वारा ग्राम मनेसिया में सूर्य नमस्कार शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 97 लोगों ने हिस्सा लिया।
इस शिविर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने सूर्य नमस्कार किया। इस अवसर पर विचार समिति अध्यक्ष कपिल मलैया ने कहा कि कुछ दिन पहले आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉ. पारूल सारस्वत ने कहा था कि सभी के जीवन में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ रही हैं। इन बीमारियों से बचाव में प्राकृतिक आहार एवं योगासन सहायक है। इसी उद्देश्य को लेकर समिति ने सभी ग्रामवासियों को स्वस्थ रहने के लिये सूर्य नमस्कार शिविर का आयोजन किया। इसके साथ ही समिति जैविक तरीके से सोना मोती गेहूं, प्राकृतिक मसूर एवं चना दाल तैयार करवा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सूर्य नमस्कार से शरीर के लचीलापन में वृद्धि होती है, पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है, तनाव को कम करता है, मानसिक एकाग्रता को बढ़ाता है। अत: हम सभी को अपने दैनिक जीवन में नियमित रूप से सूर्य नमस्कार को शामिल करना चाहिए क्योंकि योग से मन में शांति रहती है और प्राकृतिक आहार से शारीरिक बीमारियां दूर भागती हैं।
गांव के 84 वर्षीय कुंदन लाल रिछारिया ने बताया कि हमारे गांव में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी समिति द्वारा बच्चों को उत्तम शिक्षा, स्वास्थ्य शिविर, योग ध्यान शिविर, प्राकृतिक खेती की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा गांव के विकास के लिए भी लोगों से चर्चा कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर समिति कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत, प्राचार्य साक्षी दांगी, शिक्षिका खुशबू चढ़ार, रामकिशन पटैल, सुरेन्द्र चढ़ार, बृजेश विश्वकर्मा, कोमल विश्वकर्मा, देवंती पटैल, क्रांति चढ़ार, राधारानी विश्वकर्मा, दीपिका राय, बिहारी पटैल, पार्वती विश्वकर्मा, अभिलाषा चढ़ार आदि उपस्थित थीं।

