◽️पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में चुनाव प्रशिक्षण संपन्न.

पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में पुलिस मख्‍यालय भोपाल के निर्देशानुरूप आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में दिनांक 18.03.2024 से 10.04.2024 तक संभाग स्तर पर पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को चुनाव प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

जिसमें विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) एवं नोडल अधिकारी स्टेट निर्वाचन संजय कुमार झा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमति अनुराधा शंकर के निर्देशन एवं परिवेक्षण में पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर दिनेश कुमार कौशल को सागर संभाग के समस्त जिलों में पुलिस कर्मियों के चुनाव प्रशिक्षण हेतु नोडल आँफिसर नियुक्त किया गया था. उक्त आदेश के पालन में पुलिस महानिरीक्षक सागर झोन सागर से समन्वय स्थापित कर सागर संभाग के समस्त जिले सागर, दमोह ,पन्‍ना, टीकमगढ, छतरपुर, निवाड़ी में पुलिस कर्मियों एवं जिलों में पदस्थ विसबल के अधिकारी / कर्मचारी , वन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी, विशेष पुलिस अधिकारियों का चुनाव प्रशिक्षण आनलाईन- ऑफलाईन एवं प्रशिक्षण के आधुनिक पोर्टल एल.एम.एस. पर सम्पन्न कराया गया है. उक्‍त प्रशिक्षण पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में एवं जिलों में आनलाइन आफलाइन मोड पर अभियान चलाकर संपन्‍न कराया गया है. लोकसभा चुनाव 2024 हेतु प्रशिक्षण शाला के 186 कर्मचारियों सहित सागर संभाग के समस्‍त जिलों के 7108 अधिकारी कर्मचारी जिनमें वन विभाग एवं विशेष पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं, को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है.


प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर की प्रशिक्षण टीम में प्रमुख रूप से अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमति लवली सोनी उप पुलिस अधीक्षक एस.एल. सिसोदिया , निरीक्षक अफरोज खान , सउनि उमाशंकर दुबे , आरक्षक पवन वर्मा एवं विकास मौर्य की प्रमुख भूमिका रही.