मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के निर्देशानुसार टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा सिविल लाईन चौराहे से विठ्ठलनगर टंकी तक डली 400 एमएम ग्रेविटी पाइप लाईन को चार स्थानों पर इंटर कनेक्ट किया जाना है एवं क्षतिग्रस्त लाईन में लीकेज के कारण लीकेज मरम्मत का कार्य भी कराये जाने हेतु 13 से 15 अप्रैल तक विभिन्न चरणों में जलप्रदाय बंद किया जाना था ,परंतु 10 अप्रैल की मध्यरात्रि में विद्युत व्यवस्था बाधित हुई जिससे शहर की जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित हुई है।
जलप्रदाय शाखा द्वारा जानकारी दी गई है कि आम नागरिकों को पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड की मांग अनुसार पाइप लाईनों की मरम्मत कार्य के लिये दिनांक 15 अप्रैल की सुबह 8 बजे से 16 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक राजघाट परियोजना के पंपों का संचालन बंद रखा जावेगा। जिस कारण 15 अप्रैल की सुबह 8 बजे से 16 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक अर्थात् 24 घंटे को संपूर्ण शहर की जल सप्लाई बंद रहेगी, परंतु विट्ठलनगर टंकी क्षेत्र, रेल्वे क्षेत्र, शास्त्री वार्ड, सुभाष नगर सप्लाई आंशिक क्षेत्र में 15 अप्रैल की सुबह 8 बजे से 17 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक अर्थात् 48 घंटे को उपरोक्त क्षेत्र की जल सप्लाई प्रभावित रहेगी। कार्य पूर्ण उपरांत 17 अप्रैल से जलप्रदाय पूर्व व्यवस्था अनुसार किया जावेगा ।
जलकर के लिए उपभोक्ता सुविधा केन्द्र
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका क्षेत्र के जल उपभोक्ताओं के नल कनेक्शनों की जलकर की बकाया राशि को जमा करने हेतु मकरोनिया नगर पालिका ऑफिस के पास पानी की टंकी परिसर में 15 अप्रैल से उपभोक्ता सुविधा केन्द्र संचालित किया जायेगा।
नगर निगम द्वारा समस्त उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने बकाया जलकर राशि का भुगतान उपभोक्ता सुविधा केन्द्र में जमा करायें। उपभोक्ता सुविधा केन्द्र कार्यालयीन दिवसों में सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक खुला रहेगा।
वित्तीय वर्ष 2025-26 की जलकर की एकमुश्त अग्रिम राशि 30 अप्रैल तक जमा करने वाले उपभोक्ताओं को 01 माह के जलकर राशि की छूट प्रदान की जावेगी। 30 अप्रैल के पश्चात् बकायादारों के नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।
