7 दिन के बाद दुकानों का आवंटन हो जाएगा निरस्त

लापरवाही बर्दाश्त नहीं

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बाजार एवं राजस्व विभाग के अंतर्गत निगम स्वामित्व की दुकानों के किराये एवं जलकर, सपंत्तिकर की समीक्षा करते हुये दुकानों का किराया एवं लक्ष्य अनुसार संपत्तिकर एवं जलकर की वसूली जमा न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरू एवं राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी को निर्देश दिये कि वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जावेगी।

7 दिवस में आवंटन होगा निरस्त

निगमायुक्त ने 7 दिवस में नगर निगम स्वामित्व की सभी दुकानों के बकाया किराया की राशि 7 दिवस के भीतर जमा कराने तथां किराया राशि जमा न करने वाले व्यक्तियों को आवंटित दुकानों को निरस्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम स्वामित्व की सभी दुकानों का किराया जमा कराने की कार्यवाही तेजी के साथ करें, नगर निगम स्वामित्व के जिन-जिन मार्केट में दुकानदारों द्वारा कई वर्षों से किराये की राशि जमा नहीं की है, उनकी सूची समक्ष में प्रस्तुत करें, उनके नाम सार्वजनिक किये जायेंगे।

 दो वर्ष से नहीं दिया किराया

बैठक में सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरू द्वारा जानकारी दी गई कि तिलकगंज सब्जी मंडी मार्केट के दुकानदारों द्वारा पिछले 2 वर्षों से किराये की राशि जमा नहीं की जा रही है, निगमायुक्त ने संबंधित दुकानदारों द्वारा किराए की राशि जमा न करने पर दुकान आवंटन को निरस्त करने की कार्यवाही कर जानकारी समक्ष में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन कर संग्राहकों द्वारा लक्ष्य अनुसार जलकर, संपत्तिकर की वसूली नहीं की जा रही है उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जावेगी तथा अभी तक जमा की गई वसूली की जानकारी वार्डवार प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

निगमायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है इसलिये सभी कर संग्राहक अपने-अपने वार्डों में शत प्रतिशत वसूली जमा कराने की कार्यवाही करें तथा वार्ड में घर-घर जाकर लोगों को अपने करों को जमा करने हेतु प्रेरित करें।