स्वच्छता की गागर है अपनो सागर

शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय नई दिल्ली एवं सेंट्रर फार साइंस एण्ड इनवायरमेंट द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पूरे देश की नगरीय निकायों द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबधंन अंतर्गत स्वच्छता के लिये किये जा रहे कार्यों एवं नवाचारों को लेकर चेंजमेकर कान्क्लेव का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। जिसमें नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा स्वच्छता के लिये किये जा रहे नवाचारों के लिये मध्यप्रदेश से नगर निगम सागर को मोमेंटों एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। 

 उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त श्री खत्री द्वारा सागर नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये जाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं तथा लोगों में स्वच्छता के प्रति जन- जागरूकता हेतु नये नये नवाचार किये जा रहे हैं.

नवाचार

◾️सागर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील का सौन्दर्यीकरण 

◾️स्वच्छता की गागर अपनो सागर

◾️कचरा खुद बोलेगा कि मैं किसका हूँ

◾️सागर का सुकून

इन नवाचारों के माध्यम से लोगों के व्यवहार में अमूलचूल परिवर्तन कर स्वच्छता की भावना विकसित कर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ ही निर्माण एवं विध्वंश सामग्री (सी.एण्ड वेस्ट) के प्रबधंन हेतु किये जा रहे कार्यों को भी चेंजमेकर कान्क्लेव में सराहा गया है। 

 इस उपलब्धि पर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रतियोगिता में कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुये भविष्य में भी इसी तरह पूरी मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करने की आशा व्यक्त की है।