निगमायुक्त ने पार्क में बुजुर्गों से किया स्वच्छता संवाद

सागर को साफ-स्वच्छ और हरित आच्छादित सुंदर बनाने के लिये नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री नित् नये अभिनव प्रयास कर रहे हैं। निगमायुक्त ने लोहिया पार्क का स्थल निरीक्षण करते समय पार्क में बैठ कर धूप ले रहे बुजुर्ग और अन्य नागरिकों से स्वच्छता संवाद किया व शहर की स्वच्छता व सुंदरता के लिये किये जा रहे कार्यों के प्रति उनके विचार जाने.

निगमायुक्त ने किया प्रेरित

निगमायुक्त ने उक्त नागरिकों को शहर की स्वच्छता में अपने-अपने परिवार सहित सक्रीय भागीदारी के लिये प्रेरित किया।

1- नागरिकों को अपने घरों में सफाई रखने के साथ ही घरों के आसपास सड़क नालियों आदि की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिये।

2-शासकीय सम्पत्ति सहित शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने वाले पेड़ पौधों, कलाकृतियों व अन्य निर्माण को सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिये। कोई भी असामाजिक तत्व इन्हें नुकसान पहुँचाये या क्षतिग्रस्त करे तो उसे रोकें-टोकें।

3-लोहिया पार्क को हरित आच्छादित सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिये किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर सुंदर पौधों व घास आदि से लोहिया पार्क को आकर्षक बनाने हेतु इंजीनियर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

शहर के विभिन्न स्थलों के निर्माण कार्यों, स्वच्छता कार्यों सहित सड़कों पर पैदल निरीक्षण करते हुये निगमायुक्त साफ-स्वच्छ सागर की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिये हर संभव पहल कर रहे हैं.

◾️उन्होंने सफाई मित्र, निगमकर्मी व अधिकारीयों को निर्देशित करते हुये कहा की शहर की स्वच्छता हेतु छोटे से छोटे पहलू पर भी बारीकी से ध्यान देते हुये सफाई में उत्कृष्ट कार्य करें

◾️अपने कार्य स्थल वार्ड के गली-मुहल्लों में नागरिकों से संवाद कर स्वच्छता में सक्रिय सहभागिता के लिये प्रेरित करें।

◾️शहर के छोटे-छोटे कोने जो स्वच्छता की दृष्टि से ब्लैक स्पॉट और कचरा स्थल बने हों उन्हें चिन्हित कर साफ-स्वच्छ करें और नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करें की वे स्थल आगे से गंदे न हों हमेशा साफ-स्वच्छ बने रहें।

◾️शहर के जल स्रोतों को साफ-स्वच्छ रखने के निर्देश देते हुये धर्मश्री तिराहा के कुआँ का निरीक्षण किया और इसमें उगी अनावश्यक खरपतवार पेड़ पौधे आदि हटाकर साफ-सुंदर करने के निर्देश दिये। ◾️दीनदयाल चौक पर रोटरी में लगी घास व पेड़ पौधों को सुरक्षित करते हुये सुंदर बनाने हेतु लगाई जा रही रैलिंग का निरीक्षण किया और सभी आईलेंड पर सुंदर प्लांटेशन कराने हेतु कहा।

स्वच्छ भारत मिशन हेतु स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों में सफाई मित्रों, निगमकर्मी और नागरिकों सहित हम सब के द्वारा मिल जुलकर किये गये ये छोटे-छोटे प्रयास सागर को साफ-स्वच्छ सुंदर बनायेंगे और सागर स्वच्छता में अग्रणी शहर बनेगाराजकुमार खत्री,निगमायुक्त