सागर : शिवाजी वार्ड में बड़ी कार्यवाही

स्वच्छ भारत मिशन हेतु स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के तहत सागर शहर को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निगमायुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा विभिन्न निर्माण कार्य, सफाई गतिविधियां एवं चालानी कार्यवाहियां की जा रहीं हैं.


बुधवार को निगमायुक्त श्री खत्री के निर्देश परशिवाजी नगर वार्ड में रोड पर भूसा खाली करने वाले व्यक्ति पर 2000 रूपये का जुर्माना किया, रोड पर सीएंडडी वेस्ट मलवा व भवन निर्माण सामग्री डाले रखने पर 1500 रुपये का जुर्माना, सार्वजनिक स्थल पर खुले में कचरा फेंकने पर 3500 रुपए का जुर्माना सहित कुल 14 लोगों पर 7000/- रूपये का जुर्माना करते हुये चालानी कार्यवाही की गई ।

सामूहिक कार्यवाही में दरोगा शैलेन्द्र चौधरी सहित गोपाल रैकवार, प्रदीप कुर्मी, रिज़वान खान,अमर रैकवार, कमल घारू,आशुतोष नायक रेमकी एजेंसी, वर्षा, बबलेश शामिल थे । 

नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य निगमायुक्त

नगर निगम आयुक्त श्री खत्री ने कहा कि शहर को साफ-स्वच्छ रखने में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है। नागरिकों को साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। और इन जन जागरूकता प्रयासों का असर भी अब शहर में दिखने लगा है आज बड़ी संख्या में नागरिक घरों का कचरा डस्टबिन में एकत्र कर कचरा कलेक्शन वाहनों में देने लगे हैं। दुकानदार व्यापारी दुकानों संस्थानों में डस्टबिन रखकर उपयोग करने लगे हैं। शहर में नित्य प्रतिदिन सुबह-सुबह कचरा कलेक्शन वाहनों पर लगे अनाउंसमेंट सिस्टम की मदद से गीत के द्वारा घरों से निकलने वाले गीले सूखे कचरे को अलग-अलग कर कचरा वाहनों में देने हेतु और स्वच्छता में सहभागिता के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। होर्डिंग फ्लेक्स, इलेक्ट्रॉनिक- प्रिंट, सोशल मीडिया आदि प्रचार-प्रसार माध्यमों से भी लगातार नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। निगम प्रशासन सागर शहर को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सतत रूप से कार्यरत है। विभिन्न वार्डों में नाला-नाली निर्माण सहित सौन्दर्यीकरण कार्य के माध्यम से शहर की सड़कों, चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थलों को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाया जा रहा है। सफाई मित्रों द्वारा सतत साफ-सफाई सुनिश्चित की जा रही है। ऐसे स्थल जहाँ नागरिक जाने-अनजाने कचरा फेंककर गंदगी फैलाते हैं उन्हें चिन्हित कर साफ-स्वच्छ किया जा रहा है और सुंदर हैप्पी प्लेस के आकार में तैयार किया जा रहा है साथ ही खुले में कचरा फेंकने वालों को ऐसा न करने की समझाइश देने के साथ ही जुर्माना करते हुये सख्त चालानी कार्यवाही की जा रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शहर को अव्वल बनाने के लिए शहर में स्वच्छता के उक्त सभी प्रबंधों के साथ प्रत्येक सागरवासी की जनसहभागिता जरुरी है। हम सब के संयुक्त प्रयास सागर को स्वच्छता में अग्रणी बनाएंगे।