निगमायुक्त ने ली महत्वपूर्ण बैठक

नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व के अवसर पर 12 अक्टूबर शनिवार को सायं 6 बजे से राधे-राधे संकीर्तन एवं सायं 7 बजे रावण दहन का कार्यक्रम पी.टी.सी.ग्राउण्ड पर किया जायेगा।

कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में एवं सांसद श्रीमती लता वानखेडे, विधायक शैलेंद्र जैन , महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं समस्त जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पी.टी.सी.ग्राउण्ड पर 51 फुट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम राधे-राधे संकीर्तन सायं 6 बजे से प्रारंभ होगा तत्पश्चात् सायं 7 बजे रावण दहन का कार्यक्रम भव्य मनमोहक आतिशबाजी के साथ किया जायेगा।

“व्यवस्थाओं के संबंध में निगमायुक्त ने बैठक ली”

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने रावण दहन कार्यक्रम एवं श्री दुर्गा विसर्जन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक लेकर कार्यक्रम के सुचारू संचालन एवं आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई एवं चूना आदि की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, मंच व्यवस्था, आतिशबाजी, फूलमाला, पेजयल व्यवस्था, फायर लारी व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था हेतु बेरिकेट एवं पार्किग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने केे निर्देश दिये है।

निगमायुक्त ने श्री दुर्गा विसर्जन स्थल लेहदरा नाका पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें जिनमें प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, नाव, तैराक, बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये क्रेन की व्यवस्था सहित अन्य कार्यो को पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंनेे कहा कि विसर्जन स्थल पर कार्यक्रम को जीरो बेस्ट बनाने के लिये रेमकी के 5 वाहन कचरा एकत्रित करने के लिये लगाये जायें। प्रतिमाओं के विसर्जन के पूर्व सभी फूलमालायें एकत्रित करने के लिये टीम बनायें, विसर्जन स्थल पर अच्छी तरह से साफ-सफाई की जाये। जिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यिूटी लगायी गई है वे अपने कर्त्तव्य पर समय से पूर्व उपस्थित रहें।