टर्मिनेट करने की अंतिम चेतावनी

शहर में रोड निर्माण हेतु अनुबंधित ऐजेंसी लापरवाही के साथ धीमी गति से निर्माण कार्य कर रही है।

निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अंतर्गत रोड निर्माण कार्य परियोजना हेतु अनुबंधित ऐजेंसी मेसर्स लेंडमार्क विकटरी वन जेवी को अनुबंध की तत्काल समाप्ति एवं प्रतिभूतियों को जमा करने सहित सशर्त अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया है।

उक्त ऐजेंसी द्वारा रोड निर्माण कार्य में लेटलतीफी को देखते हुए सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पहले भी कारण बताओ नोटिस देकर समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये, परंतु उक्त ठेकेदार ऐजेंसी की कार्यशैली में सुधार नहीं देखा गया है। रोड निर्माण में लेटलतीफी के कारण नागरिकों को हो रही समस्याओं को देखते हुए निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक स्मार्ट सिटी के निर्देश पर उक्त ऐजेंसी को 10 दिन में समस्त शेष बचे रोड निर्माण कार्यों में संतोषजनक प्रगति लाने हेतु अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस मिलने के बाद भी कार्य प्रगति संतोषजनक न पाये जाने की स्थिति में उक्त ऐजेंसी को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्टेड करने की प्रक्रिया की जायेगी एवं नियमानुसार कार्यालय में जमा प्रतिभूतियों और बैंक गारंटी आदि को नगद में जमा कर लिया जायेगा।