◽️शहर की सड़कों पर चल रही स्वीपिंग मशीन.

नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार नगर की मुख्य सड़कों की आधुनिक तकनीक से लैस रोड स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सफाई कराई जा रही है ताकि सफाई व्यवस्था के दौरान धूल न उड़े और पर्याप्त सफाई हो सके.

इस सफाई कार्य के दौरान आगम पेट्रोल पंप से सिविल लाइन चौराहा तक, सिविल लाइन चौराहा से नगर निगम ऑफिस की ओर, तिली चौराहा से दीनदयाल चौराहा तक, रेलवे ओवरब्रिज से भाग्योदय अस्पताल की ओर, एलिवेटेड कॉरिडोर रोड के अलावा अन्य प्रमुख सड़कों की सफाई कराई जा रही है.

“क्या है रोड स्वीपिंग मशीन”

यह मशीन ट्रक पर लगी होती है , उसके चेसिस के नीचे सफाई करने वाले ब्रश और मलबे को इकट्ठा करने के लिए एक शक्तिशाली वैक्यूम सिस्टम लगा होता है जिससे सड़कों की अच्छी तरह से सफाई हो जाती है और धूल भी नहीं उड़ती जिससे वायु प्रदूषण भी नहीं होता तथा सड़क की सतह से धूल, पत्तियों और अन्य कचरा को हटाने के लिए सफाई ब्रश और सक्शन के संयोजन का उपयोग होता है, मशीन संचालन के दौरान धूल को दबाने के लिए यह मशीन रोड पर पानी का भी छिड़काव करती है.