▫️लीकेज ठीक करने के निर्देश.

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नगर निगम और टाटा कंपनी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर नगर में चल रही पेयजल सप्लाई कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी गर्मी के मौसम को देखते हुए जनता को पेयजल सप्लाई में असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखें.

इसके अलावा टाटा कंपनी द्वारा नगर में किए जा रहे शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए और लीकेजों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. उन्होंने कहा कि पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण पानी का अपव्यय होता है इसलिए टाटा कंपनी के अधिकारी एवं नगर निगम के इंजीनियर जिन पाइप लाइनों में लीकेज की शिकायत प्राप्त हो उसे प्राथमिकता से ठीक करें जिससे पानी का अपव्यय न हो और गर्मी के मौसम में पानी की बचत हो सके.

समीक्षा के दौरान

◾️नलों से गंदे पानी की सप्लाई संबंधी शिकायतों का तत्परता से निराकरण.

◾️शहर के कई भागों में कम प्रेशर से जल सप्लाई की समस्या का भी निराकरण करने के निर्देश.

◾️टाटा कंपनी को शेष नल कनेक्शन को जल्दी से जल्दी करने तथा घर के बाहर किसी भी कनेक्शन से पानी न बहे यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.