◽️निर्माण कार्यों की हो सतत् माॅनीटरिंग.

सागर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नगर निगम के समस्त इंजीनियर और अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि सभी इंजीनियर अपने-अपने वार्ड में पूर्व से चल रहे निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करें.

निगम आयुक्त ने गिरधारीपुरम में निर्माणाधीन सड़क, तीन मड़िया के पास बनाई जा रही सड़क तथा भगवानगंज वार्ड में अप्सरा टॉकीज के पास बनाई जा रही सड़क का संबंधित इंजीनियरों को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को समय -सीमा में पूर्ण करायें तथा यह भी ध्यान रखें की निर्माण कार्य में पूर्ण गुणवत्ता हो, कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के कार्यों में सामंजस्य बनाकर कार्य करें, ताकि नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं में कोई परेशानी न हो. नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए उन्होंने समस्त अधिकारियों को लक्ष्य बनाकर कार्य करने तथा भ्रमण के दौरान भवन भूमि शाखा, अतिक्रमण शाखा, जलप्रदाय शाखा एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित जोन प्रभारी और वार्ड सफाई दरोगा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को एक साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए ताकि भ्रमण के दौरान मिलने वाली समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने की कार्रवाई की जा सके.