कांग्रेस का जांच दल आज मालथौन में

मध्यप्रदेश में आदिवासी समुदाय पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं,अशोकनगर एवं सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथौन में नीलेश आदिवासी द्वारा जबरन शराब पिलाकर झूठी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करानें एवं वापिस न लेने के दबाब के चलते उसके आत्महत्या करने एवं अशोकनगर में चंदेरी अंतर्गत ग्राम सिरसोद में दबंग यादवों द्वारा आदिवासियों के घरों में आग लगाई, महिलाओं एवं बच्चों के साथ मारपीट की गई, एवं उनके खेतों को बखर दिया गया।

    मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इस हेतु अशोकनगर एवं सागर जिले में आदिवासी समुदाय पर हो रहे अत्याचार की जाँच हेतु पूर्व मंत्री एवं विधायक, सदस्य सी ई सी ओंकार सिंह मरकाम सहित चार सदस्यीय जांच दल दिनांक 8 अगस्त को दोनों जगह जाकर घटना स्थल का मुआयना कर, पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात कर सत्यता की जाँच कर, प्रशासन द्वारा की गई अब तक की कार्यवाही एवं निष्पक्षता को देखेगा, एवं रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी.

जांच समिति में अन्य सदस्यों में विधायक सुनील उइके, विधायक अभिजीत शाह, एवं कांग्रेस अजजा के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम शामिल हैं।

     उक्त आशय की जानकारी जिला शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने दी।