बड़े पैमाने पर पानी निकासी की मैराथन शुरु.

नाले- नालियों में कचरा, मलवा, पॉलिथीन एवं डिस्पोजल सामग्री फेंकने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर बड़े स्तर पर चालानी कार्यवाही की जाएगी.

            स्थल निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नगर के नाले- नालियों का निरीक्षण करते हुए संबंधित जोन प्रभारी को दिए.

           निगम आयुक्त ने कटरा वार्ड में साबूलाल मार्केट से पुराने देना बैंक होते हुए अप्सरा अंडर पास तक के नाले का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने पाया कि अभी भी कुछ लोग नालों में कचरा, मलवा फेंक देते हैं जिससे नालों का बहाव अवरूद्ध होता है, इसलिए उन्होंने नाले, नालियों से ऐसी सामग्री की तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए साथ ही जोन प्रभारी को निर्देशित किया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाए.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कटरा बाजार में महावीर भोजनालय के सामने स्थित नाले की सफाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा दिनेश स्टोर के सामने से पटैरिया स्वीट्स की ओर जाने वाली नाली को भी तुरंत छोटी जेसीबी मशीन से सफाई कराने के लिए कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने साबूलाल मार्केट से निकलने वाले नाले को देखा और उसमें पड़ी प्लास्टिक सामग्री को तुरंत बाहर निकालने हेतु निर्देशित किया साथ ही साथ पंडित मोतीलाल नेहरू स्कूल के बाजू वाली नाली को भी उन्होंने साफ कर ढंकने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने श्रीरामनगर पहुंचकर पूर्व वर्षों में हुए जल भराव की स्थिति की जानकारी ली और वार्ड वासियों से भी चर्चा की और इस चर्चा के दौरान नागरिकों ने बताया कि पानी निकासी हेतु निजी भूमि मालिक की भूमि से पानी को निकाल दिया जाए तो यह समस्या हल हो सकती है, इसके लिए उन्होंने कॉलोनी वासियों और निजी भूमि मालिक से आपस में बैठकर रास्ता निकालने की अपील की, साथ ही अहमदनगर के पानी की निकासी हेतु वृंदावन बाग की खाली पड़ी भूमि के बाजू से जाने वाले नाले को पोकलेन मशीन से गहरा कराने के निर्देश भी दिए.