पकड़ा गया झील में 4 बोरी कचरा डालने वाला

  1. सागर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित एलीवेटेड कोरिडोर पर शनिवार को वाहन क्रमांक एम पी 09 CR 3542 से आये अज्ञात लोगों द्वारा लाखा बंजारा झील में बोरियों से कचड़ा और अन्य सामग्री उड़ेली गई. जानबूझ कर झील में कचरा डालने और झील को प्रदूषित करने का उक्त कृत्य निंदनीय है और इसका वीडियो बनाकर शहर के जागरूक नागरिक ने निगम प्रशासन को दिया. निगमायुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार सागर स्मार्ट सिटी के इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की मदद से उक्त गाड़ी नंबर से वाहन मालिक की डिटेल निकालकर पहचान की गयी. उक्त वाहन अमित तिवारी वल्द तुलसीराम तिवारी निवासी महालक्ष्मी नगर मोबाईल नंबर 9977606077 के नाम से रजिस्टर्ड है. उक्त कचरा फेंकने वाले व्यक्तियों की पहचान कर 5000 रूपये जुर्माने की कार्यवाही की गई है. झील में किसी भी प्रकार का कचरा डाल कर प्रदूषित करने पर सख्त चालानी कार्यवाही होगी.