मोराजी विद्यालय में गुरु पूर्णिमा महोत्सव

मोराजी विद्यालय लक्ष्मीपुरा सागर में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सागर नगर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए ।

उल्लेखनीय है कि विधायक जैन इस शाला के विद्यार्थी भी रहे हैं इसलिए उनका इस विद्यालय से विशेष लगाव है उन्होंने इस विद्यालय का जीर्णोधार भी कराया है,इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के गुरुजनों का शाल श्रीफल एवं पुष्पमाला से सम्मान किया, इस अवसर पर उन्होंने परिसर में पौधारोपण भी किया ,उन्होंने कहा कि दुनिया में सिर्फ भारत ऐसा देश है जहां गुरुजनों का इतना सम्मान होता है विधायक जैन ने विद्यार्थियों से कहा कि अगर आपके जीवनकाल में आपके शिक्षकों ने अध्ययन करने में आपका सहयोग किया हो तो आप उन्हें अपना गुरु मानकर सम्मान करते हैं यही भारत देश की परम्परा एवं गौरव हैं, गुरु और शिष्य की परम्परा सिर्फ भारत देश में ही देखने को मिलती है उन्होंने कहा कि गुरु द्रोणाचार्य और एकलव्य से अच्छा गुरु और शिष्य परम्परा का कोई और उदाहरण नहीं मिल सकता, देश निर्माण, व्यक्ति निर्माण का अगर कोई कार्य कर सकता है तो वो सिर्फ हमारे गुरु जन हैं ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य ए के जैन,अरविंद बडोन्या,आशीष शास्त्री सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।