सागर : फुटबॉल टूर्नामेंट 15 दिसंबर से

सागर में 15 दिसंबर रविवार से कजलीवन ग्राउंड में शुरू होने जा रहे सागर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर आयोजन समिति की बैठक कजलीवन मैदान में संपन्न हुई।

खेल के दौरान विभिन्न तरह की व्यवस्थाओं से लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए सभी प्रकार की सुरक्षा और सावधानियां सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा की गई। जिला फुटबॉल संघ के सचिव विशाल तोमर ने बताया 15 दिसंबर से कजलीवन मैदान में सागर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूनमिंट का आयोजन रिशांक तिवारी संकल्प फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है।


8 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 20 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। टूर्नामेंट दिनांक 15 से 22 दिसंबर तक होगा। जो भी क्लब इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते हैं उन्हें मप्र फुटबॉल संघ से रजिस्टर होना आवश्यक है।


बैठक में आयोजक रिशांक तिवारी संकल्प फाउंडेशन ने कहा कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ियों को एक मंच मिलेगा जिससे नयी प्रतिभाएं आगे आएंगी और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

बैठक में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रवि तोमर, डीएफए सचिव विशाल तोमर, आरिफ अंसारी, दविंदर भाटिया, शैलेन्द्र तोमर, कौशल यादव, हेमंत गंगापारी, नरेश तोमर, नीरज करौसिया, अभिषेक साहू, निष्कर्ष दुबे, विपुल समैया, मोनू लड़िया, आनंद अग्रवाल,नमन चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।