मध्यप्रदेश को मिला सिल्वर मेडल


तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हाॅकी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है.फायनल मैंच में झारखंड से हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रदेश की टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.हालांकि पूरी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की महिला सब जूनियर टीम हर मैच में तालियां बटोरती नजर आई.


सिकंदराबाद तेलंगाना में 26 नवंबर 2024 से 6 दिसंबर तक आयोजित हुई प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की महिला टीम ने अपने मैच में क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 3/2 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और सेमीफाइनल मुकाबले में मणिपुर को भी 3/2 गोल से हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया लेकिन फाइनल में अपनी जीत को बरकरार नहीं रख पाए और झारखंड से बहुत ही संघर्ष पूर्ण मुकाबले में एक गोल से हार गई ।

प्रदेश की सब जूनियर महिला टीम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने लीग मुकाबले में पांडूचेरी को 33/0 से पराजित किया तथा बंगाल की टीम को 15/0 गोल से हराया तथा आंध्र प्रदेश को 11/1 से एक तरफा मुकाबले में पराजित किया ।

प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की बेटियों ने बहुत ही अच्छे खेल का प्रदर्शन किया जिसके फलस्वरूप मध्य प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों को 2 लाख रुपए का इनाम भी मिला ।

 टीम ने मध्यप्रदेश को दिलाए 29 मेडल

          ज्ञात हो कि शुरुआती दौर में हॉकी मुकाबलों में पंजाब हरियाणा का ही दबदबा रहता था । लेकिन 2014 से 2024 तक मध्य प्रदेश की सभी वर्गों की टीमों ने प्रदेश को 29 मेडल दिलाए हैं ।

ऑटो चालक की बेटी है होनहार

          बड़े ही हर्ष की बात है की सागर की बेटी महजबी मिर्ज़ा ने मध्य प्रदेश सब जूनियर महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया ज्ञात हो कि इसके पहले महजबी मिर्ज़ा ने स्कूल नेशनल और बेस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता 2024 राजनदगांव में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था सागर के एक गरीब परिवार से आने वाली इस होनहार बेटी के पिता एक ऑटो रिक्शा चालक हैं और अपना परिवार चलाते हैं महजबी मिर्ज़ा की इस उपलब्धि पर जिला हॉकी की संघ अध्यक्ष सागर विधायक शैलेंद्र जैन और हॉकी संघ सचिव मकसूद खान, उपाध्यक्ष गोपी लाल यादव, मनीष नेमा, अजय रैकवार, हाजी नईम सर, हेमंत दुबे, अशरफ, कोच उमेश मौर्य, नफीस खान, योगेश श्रीवास्तव, अनवर खान, मधु गुरु, समीर आदि सागर के सभी खिलाड़ियों ने महजबी मिर्जा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं और 8 दिसंबर रविवार के दिनम सागर वापस आने पर सभी खिलाड़ियों द्वारा उनका स्वागत किया जावेगा तथा जिला हॉकी संघ अध्यक्ष विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर उनसे मुलाकात करने जाएगीं ।