राहतगढ़ में मुस्लिम गढ़ के मास्टरमाइंड

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र राहतगढ़ के गढ़ में बीजेपी और कद्दावर नेता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को मजबूती दिलाने में राहतगढ़ के इन तीन लोगों का इस बार अहम रोल रहा है.

जहीर कुरैशी

पहला नाम मुस्लिम इलाके में रहने वाले जहीर कुरैशी का है. जहीर कुरैशी वर्तमान में नगर परिषद में उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हैं और लम्बे समय से भाजपा की रीति नीति को जन जन तक पहुँचा रहे हैं.

मुन्ना कुरैशी, आमिर मोबाईल

दूसरा नाम है पूर्व पार्षद मुन्ना कुरैशी का और तीसरा नाम इन दिनों खासा चर्चाओं में है, वो नाम है आमिर मोबाईल. जी हाँ आमिर युवा मोर्चा के साथ ही कुरैशी समाज में यूथ ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष भी हैं. ऐसा कहा जाता है कि राहतगढ़ के बीच स्थापित मण्डी क्षेत्र में यह पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने में मास्टरमाइंड की भूमिका में हैं.

भाजपा का बढ़ा वोट प्रतिशत

 विषम परिस्थितियों सहित चुनाव में भाजपा नेता के विरोध में चली नकारात्मक लहर के बावजूद भी चुनाव के अंतिम समय में मतदान के समय क्षेत्रवासियों ने इन तीनों के जिम्मे होकर भाजपा का दामन थाम लिया. और इनकी कड़ी मेहनत से ही मण्डी का वोट परसेंटेज बढ़कर बीजेपी के खाते में पहुँचा.मंत्री जी को उपचुनाव में जहां करीब 200 वोट मिली थी वही अब इस चुनाव में मंडी पोलिंग पर लगभग 800 वोट गिरी और पूरी मुस्लिम समाज की वोट संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी गई.