◽️DMA में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन.


विद्यादायिनी माँ सरस्वती पूजन के साथ दीपक मेमोरियल अकादमी में बसंत पंचमी मनाई गई.


 

छात्रों सहित शिक्षकों ने किया हवन

प्री-नर्सरी से 12वीं क्लास के छात्र छात्राओं सहित स्कूल प्रबंधन और शिक्षक हवन में सम्मलित हुए. सभी बच्चों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने हवन किया. स्कूल में यह आयोजन सुबह 9 बजे शुरु हो गया था जो दोपहर तक चला. स्कूल के प्रत्येक छात्र ने हवन में भाग लिया.

पूणाहुति के साथ हुई सरस्वती जी की आरती

स्कूल में बच्चों के जाने के बाद दोपहर 2:00 बजे से स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी हवन किया.

अंत में स्कूल के चेयरमैन ब्रज जायसवाल, प्राचार्या डाॅ. रितु जायसवाल एवं उप प्राचार्य आदि ने हवन किया, तत्पश्चात पंडित जी ने पूर्णाहुति कराकर माँ सरस्वती की आरती कराई. सभी बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रसाद वितरण किया गया.

माँ सरस्वती की आराधना होती रहे – चेयरमैन

अंत में स्कूल के चेयरमैन ब्रज जायसवाल, प्राचार्य डाॅ. रितु जायसवाल ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हम सभी को माँ सरस्वती की आराधना करते रहना चाहिए ताकि हम सभी में सद्बुद्धि बनी रहे.