शहरवासियों को मिलने वाली है लिंक रोड

स्मार्ट सिटी द्वारा तिली चौराहे से बनाई जा रही सड़क के निर्माण कार्य का महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी, एम आईं सी सदस्यों एवं तिली वार्ड पार्षद के साथ गिरधारीपुरम में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

कम हो जाएगी आरटीओ कार्यालय की दूरी

निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि यह सड़क यातायात की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि यहां से आरटीओ कार्यालय तक की दूरी बहुत कम हो जाएगी और लोगों को चक्कर लगाकर नहीं जाना पड़ेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा गुणवत्ता का ध्यान रखें क्योंकि इस सड़क के निर्माण से सागर के नागरिकों को एक बहुत अच्छी लिंक रोड मिलने वाली है । इस सड़क में रोड, डिवाइडर, ड्रेनेज,पाथवे, स्ट्रीट लाइट, एवं प्लांटेशन का कार्य किया जाएगा ,जिससे आने -जाने वाले व्यक्तियों के लिए आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी ।

दूसरे ठेकेदार के सुपुर्द हुई निर्माणाधीन सड़क

उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के द्वारा पूर्व में भी गिरधारीपुरम सड़क निर्माण कार्य हेतु निरीक्षण किया गया था लेकिन तत्कालीन ठेकेदार लैंडमार्क कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर इसकी शिकायत मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ,नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ,कलेक्टर सागर को की गई थी,उसके बाद गिरधारीपुरम सड़क निर्माण हेतु ठेकेदार लैंडमार्क कंपनी पर कार्रवाई की गई तथा अन्य दूसरे ठेकेदार को निविदा उपरांत सड़क निर्माण कार्य का कार्य मिला है।

निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर एवं अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य तेज गति के साथ किया जा रहा है इसलिए बहुत जल्दी ही यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी और लोगों को आवागमन के लिए खोल दी जाएगी।

भूपेन्द्र सिंह ने कराई थी यह सड़क स्वीकृत

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी ने सड़क निर्माण का कार्य पुनः प्रारंभ होने पर उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,कलेक्टर संदीप जी आर को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा यह सड़क सागर के विकास पुरुष पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री रहते हुए स्वीकृत की थी, उन्होंने दूरदर्शिता के आधार पर यह निर्णय लिया था, यही सड़क आज बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रही है।


निरीक्षण के दौरान एम आईं सी सदस्य अनूप उर्मिल,राजकुमार पटेल, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती कंचन सोमेश जडिया ,पार्षद मनोज चौरसिया, पूर्व पार्षद कैलाश चौरसिया, रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी, सुशील पांडेय,जगदीश मरोठिया,बाथम जी, कुमार आनंद अग्रवाल,अशोक दुबे, रतिराज सिलावट, अशोक मारको,नीरज नामदेव, प्रशांत सोनी, राजीव शर्मा, रत्नेश जाटव, राजा जाटव, छोटू पटेल, मुकद्दम पटेल,सोनू चौरसिया सहित स्मार्ट सिटी के इंजीनियर, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गिरधारीपुरम के नागरिक उपस्थित थे ।