◽️नरेन्द्र मोदी की सागर के बड़तूमा में सभा.

सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन में 24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सागर बड़तूमा में आयोजित सभा की तैयारियों को लेकर भाजपा नेताओं ने सभा स्‍थल पहुंचकर जायजा लिया और 23 तारीख तक सभा स्‍थल का मंच सहित सारी व्‍यवस्‍थाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया.

इस अवसर पर म.प्र. शासन के केबिनेट मंत्री एवं नरेन्‍द्र मोदी की सभा के प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मंच सहित सभी व्‍यवस्‍थाओं को 23अप्रैल दोपहर तक पूर्ण करें उन्‍होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गरीब किसान, युवा, महिला को सशक्‍त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किये हैं जिससे सागर जिले का जनमानस 24 को नरेन्‍द्र मोदी की सभा में शामिल होगा और सागर बड़तूमा में नरेन्‍द्र मोदी की जनसभा अभूतपूर्व सफल होगी. इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्‍द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सही मायनों में लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका सिद्ध कर देश की आजादी के बाद आम मतदाताओं को उनका हक दिलाने का कार्य किया है. 24 अप्रैल को हजारों की संख्‍या में लोग मोदी जी को सुनने आ रहे हैं, निश्चित रूप से सागर बड़तूमा में नरेन्‍द्र मोदी की जनसभा अभूतपूर्व रूप से सफल होगी.


सभा स्‍थल का निरीक्षण करने वालों में प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल, पूर्व विधायक पारूल साहू, व़न्‍दावन अहिरवार, श्‍याम तिवारी, प्रदेश पेनलिस्‍ट प्रवक्‍ता प्रदीप राजौरिया, अनिल तिवारी, नरेन्‍द्र तिवारी, श्रीकांत जैन, आलोक केशरवानी, नितिन सोनी, आदित्‍य उपाध्‍याय, सिद्धांत पचौरी सहित बड़ी संख्‍या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभा स्‍थल का निरीक्षण किया.