◽️सागर- 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 05 विषयों के हुए पेपर.

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा के बुधवार के दिन रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली.आफ साईन्स एंड मेथेमेटिक यूजफुल फार एग्रीकल्चर एवं गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई. जिसमें 16 अति संवेदनशील स्वाध्यायी परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे.


जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने खुरई की उ.मा.वि. शा. कन्या उ.मा.वि. ललिता शास्त्री एवं खुरई के (नवीन भवन) केन्द्रों का निरीक्षण किया. इसी प्रकार सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बंडा, बरा के विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया गया


04 नकल प्रकरण दर्ज

विकासखंड सागर एवं राहतगढ़ के बोर्ड परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा कन्ट्रोल रूम की जानकारी के अनुसार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा शास. हाईस्कूल गोपालगंज अतिसंवेदनशील स्वाध्यायी क्रमांक 241086 में 2 एवं शास. उ.मा.वि. मेहर क्रमांक 241060 में 2 कुल 4 नकल प्रकरण दर्ज किये गये.