◽️लोकसभा निर्वाचन के लिए दो जगह सहायक मतदान केन्द्र प्रस्तावित.

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले के ऐसे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जहां पुनरीक्षण के पश्चात 1500 से अधिक मतदाता दर्ज किए गए हैं उन मतदान केंद्रों में सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रावधान किया गया है. इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भव्या त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में सागर जिले के बाघराज वार्ड मतदान केंद्र में 1555 मतदाता तथा खुरई के शहीद बिरसा मुंडा वार्ड में 1526 मतदाता होने के कारण यह प्रस्ताव रखा गया. इसके अंतर्गत सागर के बाघराज वार्ड मतदान केंद्र क्रमांक 187 में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण मतदान केंद्र क्रमांक 187 का अनुभाग- 1 मतदान केंद्र क्रमांक 186 में समायोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है. इसी प्रकार खुरई के मतदान केंद्र क्रमांक 26 में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण सहायक मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. इस संबंध में आयोजित हुई बैठक में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दर्ज की.

बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी से रामेश्वर नामदेव, मनीष नेमा, कांग्रेस से शिवशंकर तिवारी, शैलेंद्र तोमर, बसपा से भगवती प्रसाद जाटव, शुभम बौद्ध सीपीआईएम से रामचरण लंबरदार, , आम आदमी पार्टी से धर्मेंद्र कुमार जैन तथा अरुण कुमार जैन, मूर्त सिंह यादव आदि उपस्थित रहे.